झाबुआ जिले के आकांक्षी ब्लॉकों को राज्य स्तरीय “सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह” में सम्मानित किया गया,,,मुख्यमंत्री ने कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में टीम को किया सम्मानित..!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
राज्य सरकार द्वारा 20 अगस्त 2025 को आयोजित “राज्य स्तरीय सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह” में झाबुआ जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। जिले के चारों आकांक्षी ब्लॉकों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए सम्मान प्राप्त किया।
थांदला ब्लॉक को सिल्वर मेडल (रजत पदक) मिला, जबकि मेघनगर, रामा और राणापुर ब्लॉकों को कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) से नवाजा गया।
कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में टीम का सम्मान
कार्यक्रम में झाबुआ जिले की ओर से कलेक्टर नेहा मीना के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जितेंद्र सिंह चौहान ने टीम का नेतृत्व किया। उनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भारत सिंह बघेल, जिला योजना अधिकारी हेलेन वसुनिया, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, रामा डॉ. शैलेष बबेरिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, रामा उपस्थित रहे।
अभियान के मानक और संकेतक
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत “सम्पूर्णता अभियान” में छह प्रमुख संकेतकों पर सैचुरेशन का लक्ष्य रखा गया था।
1. पहली त्रैमासिक अवधि में प्रसवपूर्व देखभाल (ANC) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत
2. लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत
3. लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप की जांच कराने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत
4. आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत
5. मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के मुकाबले सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत
6. कुल स्वयं सहायता समूहों के मुकाबले रिवॉल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूहों का प्रतिशत
झाबुआ के ब्लॉकों की उपलब्धि :
थांदला ब्लॉक ने इन छह में से पाँच संकेतकों में 100% सैचुरेशन हासिल किया। इसमें शामिल हैं :
मधुमेह जांच प्रतिशत।
उच्च रक्तचाप जांच प्रतिशत।
गर्भवती महिलाओं को नियमित पूरक पोषण।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड लक्ष्य पूर्ति।
स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड वितरण
इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए थांदला को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। रामा, राणापुर और मेघनगर ब्लॉकों ने निम्नलिखित चार संकेतकों में सैचुरेशन हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया ।
मधुमेह जांच प्रतिशत।
उच्च रक्तचाप जांच प्रतिशत।
गर्भवती महिलाओं को नियमित पूरक पोषण।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड लक्ष्य पूर्ति।
जिले के लिए गौरव की उपलब्धि :- राज्य स्तरीय इस समारोह में झाबुआ को सम्मानित किया जाना जिले के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि के पीछे जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त प्रयास हैं।