झाबुआ में नवागत पुलिस अधीक्षक ने संभाला पदभार….!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
आज दिनांक 14 सितंबर 2025 को झाबुआ जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिव दयाल ने विधिवत रूप से पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। वे 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं।
पदभार ग्रहण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शिव दयाल ने जिले में अपराध नियंत्रण, महिला एवं बाल सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान तथा पुलिस-जन सहयोग को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी, ताकि कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।
नवागत एसपी ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी मुलाकात की और कार्य में पारदर्शिता एवं तत्परता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।





