झाबुआ

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने साक्षरता अभियान को दी नई गति, 20 सितंबर को आयोजित होगी मूल्यांकन परीक्षा..!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@हरीश यादव 

जिले में शिक्षा से वंचित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने महत्वपूर्ण साक्षरता एवं सृजनात्मक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के दिशा-निर्देशानुसार 20 सितंबर 2025 को जिले भर में विभिन्न विकासखंडों में आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वे लोग शामिल होंगे, जो अभी तक शिक्षा से वंचित रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य कक्षा 3 के समकक्ष साक्षरता प्राप्त शिक्षार्थियों को कक्षा 5 की परीक्षा के लिए तैयार करना है।

नेहा मीना ने बताया कि जिले में कुल 1030 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 41287 महिलाएं और 31637 पुरुष भाग लेंगे। कुल मिलाकर 72924 लोग अपनी साक्षरता का मूल्यांकन कराएंगे। कलेक्टर ने कहा, “यह कदम समाज के पिछड़े वर्ग, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

कलेक्टर नेहा मीना ने जिला प्रशासन के समन्वय में शिक्षा अधिकारी और 65 संकुल सह समन्वयक केंद्रों के माध्यम से व्यापक तैयारी सुनिश्चित कराई है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जनजागरूकता अभियान तेज करने का निर्देश भी दिया। साथ ही ग्राम स्तर पर प्रत्येक छात्र-छात्रा को साक्षर व्यक्ति व शिक्षक से पढ़ाई सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया है।

विकासखंडवार लक्ष्य इस प्रकार हैं:

विकासखंड का नाम परीक्षा केन्द्र महिलाएं पुरुष कुल

झाबुआ 156 7268 5314 12582
रामा 147 6962 5899 12861
रानापुर 110 4486 3882 8368
मेघनगर 138 8122 5146 13268
थांदला 175 7262 5705 12967
पेटलावद 210 7187 5691 12878
कुल योग 1030 41287 31637 72924

कलेक्टर नेहा मीना ने अधिकारियों और समाजसेवियों से कहा कि हर संभव सहयोग करें ताकि यह परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हो। उन्होंने कहा, “साक्षरता से ही समाज का सशक्तिकरण संभव है। यह प्रयास हमारे जिले के हर नागरिक को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

इस प्रकार झाबुआ जिले में साक्षरता अभियान को नए आयाम देने के लिए यह महत्वपूर्ण पहल की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!