झाबुआ-अलीराजपुर में सर्व गुजराती बुनकर बलाई समाज का भव्य सम्मेलन, नवीन पदाधिकारी घोषित…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
झाबुआ अलीराजपुर जिले में सर्व गुजराती बुनकर बलाई समाज का सम्मेलन हाल ही में गढ़वाड़ा हनुमान मंदिर, झाबुआ पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में समाज के नए पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से घोषणा की गई।
संयोजक/संरक्षक के पद पर बसंतीलाल मकवाना (झाबुआ), वेणीचंद राठौड़ (पारा), महेंद्र सिंह सोलंकी (मेघनगर), हिम्मतलाल डाबी (थांदला), कांतिलाल बघेल (राणापुर) और शोभाराम कलम (अलीराजपुर) को नियुक्त किया गया।
इसके बाद अध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र राठौर (पारा), जिला उपाध्यक्ष रमण डामोर, हसमुख मकवाना, सचिव दिलीप बघेल, सह सचिव गिरीश धानक, कोषाध्यक्ष विनोद कलम और मीडिया प्रभारी कुंतल डाबी को भी सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर ने उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें समाज की भलाई, एकता और प्रगति के लिए पूरे मन, निष्ठा और पारदर्शिता से कार्य करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने आगे कहा कि समाज की समृद्ध विरासत को बढ़ावा देना, युवाओं को सशक्त बनाना तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और सहयोग की भावना को मजबूत करना उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। शैलेन्द्र राठौर ने सभी समाज जनों का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की।
यह आयोजन समाज के एकजुटता और सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नए पदाधिकारियों के नेतृत्व में समाज को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प व्यक्त किया गया।




