झाबुआ जिले में पेट्रोल पंपों की सघन जांच,,,मेघनगर रोड स्थित पंप की नोजल सील,,,फ्यूल में पानी मिलने पर कार्रवाई…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
शासन के निर्देशानुसार झाबुआ जिले में पेट्रोल पंपों पर मिल रहे ईंधन की गुणवत्ता की जांच का अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में मेघनगर रोड स्थित ‘नेशनल पेट्रोलियम’ पेट्रोल पंप पर जांच के दौरान तीन टैंक में पानी की मिलावट पाए जाने पर टैंक से संलग्न नोजल को सील करने की कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई तहसीलदार के नेतृत्व में गठित संयुक्त दल द्वारा की गई, जिसमें राजस्व विभाग, नापतौल निरीक्षण विभाग, तथा आपूर्ति विभाग के अधिकारी शामिल थे। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देश पर यह दल जिलेभर में पेट्रोल पंपों की सघन जांच में जुटा है।
जाँच की प्रक्रिया :
जांच के दौरान निम्न मापदंडों पर पेट्रोल पंपों को परखा जा रहा है :
1. वॉटर डिप परीक्षण (Water Dip Test)
2. स्टॉक मिलान (Stock Verification)
3. घनत्व जांच (Density Measurement)
चेकलिस्ट आधारित अन्य तकनीकी मानक :
संयुक्त दल द्वारा की गई जांच में पाया गया कि मेघनगर रोड स्थित पेट्रोल पंप के तीन टैंकों में पानी की मात्रा मौजूद थी, जो ईंधन की गुणवत्ता और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। इसे देखते हुए संबंधित नोज़ल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
जिलेभर में चल रही है कार्यवाही :
कलेक्टर द्वारा गठित इस संयुक्त दल ने जिले के विभिन्न हिस्सों में मौजूद पेट्रोल पंपों पर भी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। कई अन्य पंपों पर भी वॉटर डिप व घनत्व जाँच की जा रही है। गुणवत्ता में गड़बड़ी पाए जाने पर प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है।
प्रशासन की चेतावनी :
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे फ्यूल की गुणवत्ता, मापदंडों और माप-तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखें। अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।