
#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
नगर में जगह-जगह झूलते बिजली के तारों से रहवासी लंबे समय से परेशान थे। तारों की ऊंचाई कम होने के कारण हादसों की आशंका बनी रहती थी। इस गंभीर विषय को झाबुआ हलचल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसका बड़ा असर देखने को मिला। समाचार प्रकाशित होते ही विद्युत विभाग हरकत में आया और कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झूलते तारों को ऊंचाई पर दुरुस्त कर दिया।
कुछ दिन पहले भयंकर आधी तूफ़ान में पेड़ गिरा था। जिसके कारण बिजली का तार भी पेड़ की चपटे में आया था..!
गौरतलब है कि नगर के कई हिस्सों में बिजली के तार पेड़ों के बीच से गुजरते हैं। आंधी, तूफान और बारिश के मौसम में यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। कई पेड़ झुक चुके हैं और विद्युत तार पेड़ो के अंदर से गुजर रहे हैं, जिससे कभी भी पेड़ गिरने और तार टूटने की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय जनों ने मांग की है कि समय रहते विद्युत विभाग द्वारा पेड़ों की कटिंग कराई जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।