जगतगुरु रामानंदाचार्य जन्म जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, 300 से अधिक साधु-संतों का मिला आशीर्वाद..!

#Jhabuahulchul
थांदला@उमेश पाटीदार
जगतगुरु रामानंदाचार्य की 726वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर 10 जनवरी को थांदला नगर पूरी तरह भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के रंग में रंगा नजर आया। इस ऐतिहासिक आयोजन में 300 से अधिक साधु-संतों के सान्निध्य व आशीर्वाद से नगर का वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक हो गया।

सुबह नगर में भव्य एवं दिव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर धर्म और संस्कृति के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
कार्यक्रम संयोजक विश्वास सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ श्री नर-नारायणपुरम से हुआ। यात्रा बायपास रोड होते हुए अस्पताल चौराहा, आज़ाद चौक, पुराना पोस्ट ऑफिस, गांधी चौक, भंसाली चौराहा, पीपली चौराहा, बावड़ी मंदिर होते हुए पुनः अस्पताल चौराहा से गुजरकर नर-नारायणपुरम में संपन्न हुई।
शोभायात्रा के पश्चात विशाल महाभंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें थांदला नगर सहित आसपास के समस्त क्षेत्रों से आए हजारों भक्तों ने श्रद्धा भाव से महाप्रसादी ग्रहण की।




