जगन्नाथ धाम में हरि हर साक्षात निवास करते हैं:::आचार्य जैमिन, उड़िसा जगन्नाथ पुरी..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
कलयुग के चारों धाम में जगन्नाथ पुरी की माता अनेक है जगन्नाथ की पावन धरती पर आज से हरि को हर की कथा का गुणगान कराया जा रहा है उक्त वकतव्य व्यास आचार्य जैमिन शुक्ल द्वारा जगन्नाथ पुरी धाम शिव कथा को लेकर कहे पूरी में साथ दिवसीय कथा का आयोजन हरि हर सेवा संस्थान दाहोद द्वारा किया जा रहा है प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाल कर शिव पुराण के प्रथम यजमान धवल पंड्या द्वारा पोथी सिर पर रख कर व्यास पीठ का पूजन किया सागर के उतर भाग में पुरुषोत्तम क्षेत्र सर्व श्रेष्ठ तीर्थ जगन्नाथ धाम माना गया यहां कथा श्रवण करने से पुण्य मिलता हैं साथ ही रोहरी कुंड का महत्व बताते हुए कहा कि यहां स्नान मात्र से सब पापा धूल जाते हैं जीवन में ईश्वर भक्ति ही सर्वोपरि है साथ ही आज के यजमान के रूप में मुकेश त्रिवेदी ,योगेश पुरोहित परिवार द्वारा आरती का लाभ लिया।





