जाग उठा सोया हिन्दू अब अपना धर्म निभाएगा, चलो हनुमान चौक, 22 को विशाल हिंदू संगम, तैयारियों में जुटा खवासा का हिंदू समाज, 21 को भव्य भजन संध्या, राम की धुन में डूबेगा नगर….!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
झाबुआ जिले के खवासा मंडल में सामाजिक चेतना, सांस्कृतिक गौरव और हिंदू एकता के संकल्प के साथ भव्य ‘विशाल हिंदू संगम’ का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि समाज को जोड़ने वाला एक ऐसा महाअभियान है जहाँ श्रद्धा, उत्साह और समरसता का अद्भुत संगम दिखाई देगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर पूरे मंडल में जबरदस्त उत्साह है और खवासा बस स्टैंड स्थित हनुमान चौक पर भव्य तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं।

इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत 21 जनवरी को रोग्या देवी मंदिर परिसर में आयोजित विशाल भजन संध्या से होगी। रात्रि 8 बजे से शुरू होने वाली इस भजन संध्या में प्रसिद्ध सनातनी कवि दर्शन लोहार अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। इसके अगले दिन 22 जनवरी को हनुमान चौक पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन को यादगार बनाने के लिए कई सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां तय की गई हैं। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नृत्य, ‘राम आयेंगे’ की भक्तिमय नृत्य प्रस्तुति और मातृशक्ति के साहस को प्रदर्शित करने वाले नृत्यों के माध्यम से समाज को जागरूक किया जाएगा।
इस संगम के माध्यम से क्षेत्र की मातृशक्ति, युवा, बुजुर्ग और सभी वर्ग एक मंच पर एकत्र होंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना और राष्ट्रहित में समाज की भूमिका को और अधिक मजबूत करना है। आयोजकों ने खवासा मंडल सहित आसपास के सभी ग्रामों और नगरवासियों से अपील की है कि वे इस हिंदू एकता के महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इसे सफल बनाएँ और समाज को एक नई दिशा देने में सहभागी बनें।
कार्यक्रम में ये रहेंगे मुख्य अतिथि….

खवासा नगर में प्रभातफेरी का क्रम निरंतर जारी, भक्ति में लीन हुआ नगर
खवासा नगर में विगत कई दिनों से लगातार प्रभातफेरी निकाली जा रही है, जिसका क्रम निरंतर जारी है। प्रभातफेरी का शुभारंभ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, बस स्टैंड से होकर पूरे नगर में भक्ति भाव के साथ भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न हो रहा है। नगर भ्रमण के पश्चात प्रभातफेरी का समापन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया जाता है। प्रभातफेरी में नगर की महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे बढ़-चढ़कर सहभागिता निभा रहे हैं, जिससे पूरे नगर में भक्ति और उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जनवरी से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ भी किया गया है, जो 22 जनवरी तक निरंतर चलेगा। इसके साथ ही संध्याफेरी भी प्रारंभ की गई है, जिसे लेकर ग्रामवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। संध्याफेरी के पश्चात भी श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।



