खवासा
एसपी साहब एक नजर इधर भी घुमाओ,,,नगर में बाइक सवार मनचलों का आतंक,,,स्कूल की छुट्टी के समय बेकाबू रफ्तार,,,छात्राएं असुरक्षित..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
नगर में आए दिन तेज रफ्तार बाइक सवार युवाओं का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर बामनिया रोड पर स्थित शासकीय कन्या विद्यालय के सामने हालात बेहद चिंताजनक हो चुके हैं। स्कूल की छुट्टी के समय जब छात्राएं बाहर निकलती हैं, तभी कुछ असामाजिक तत्व बेतहाशा रफ्तार से बाइक दौड़ाते हैं। यदि समय रहते इन पर लगाम नहीं लगाई गई, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
हैरानी की बात यह है कि स्कूल के सामने ही पुलिस चौकी होने के बावजूद इन बाइक सवारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। न तो इन पर कानून का डर है और न ही छात्राओं की सुरक्षा की परवाह।
अब देखना यह हे कि किस तरह पुलिस अपना काम कर रही है।