हनुमान जन्म उत्सव से लेकर,,,राम-सीता मिलन, लंका में डंका बजाने की भव्य रस्मों में उमड़ा भक्तों का सैलाब..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
बालाजी धाम गढ़ावदिया के परम उपासक पं. श्री श्रीधर बैरागी द्वारा रतलाम जिले के गढ़ावदिया गांव में दिव्य दरबार और श्री हनुमान कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुवे। कथा के दौरान लगाए गए दिव्य हनुमंत दरबार में पं. श्री श्रीधर बैरागी भक्तों के नाम के पर्चे खोलते हैं, जिसमें उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम भी मंच से उद्घोषित किए जाते हैं। यह दृश्य देख श्रद्धालु आश्चर्यचकित हो उठते हैं और पंडाल जयकारों से गूंज उठता है।
गढ़ावदिया में चल रही हनुमान कथा के तीसरे दिन भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिला। होली रे रशिया, ख़मा रे खाम बालाजी ने खमा पर बालाजी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुति दी ,जिसपे पूरा पंडाल नाचने पर विभोर हो गया।
कथा समापन के पश्चात
पंचकुंडी हवन कराया गया जिसमें उज्जैन के पंडित ऋषिराज नागर के द्वारा मंत्र उच्चारण कर किया गया।
नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे और धर्म लाभ लिया।
समस्याओं का समाधान व धर्म जागरण का संदेश
तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन भक्तों की अर्जियां स्वीकार की गई, जिनका उचित समाधान भी बताया गया। श्री श्रीधर बैरागी महाराज का उद्देश्य धर्म जागरण करना और जनमानस को धार्मिक आस्था से जोड़ना है। उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से समाज में धर्मांतरण रोकने की दिशा में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
भक्तों के अनुभव: चमत्कारिक प्रभाव
एक मां श्रद्धालु ने दिव्य दरबार में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब अपने पुत्र को लेकर एक मां दिन रात जगह जगह भटक रही लेकिन कोई आराम नहीं हुआ ।
लेकिन उस मां ने हार नहीं मानी और आखरी में बालाजी महाराज के चरणों में अर्जी लगाई ओर एक मां की बालाजी महाराज ने ऐसी सुनी कि असंभव को संभव कर दिया । आज इस मा का बालक बालाजी महाराज कि कृपा से स्वस्थ हो गया , ठीक हो गया है।