पेटलावद

हाई स्कूल करड़ावद में हुआ SIR जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,,,छात्रों ने रंगोली, मेहंदी, निबंध व रैली के माध्यम से किया मतदाताओं को जागरूक..!

#Jhabuahulchul 

पेटलावद डेस्क। जिला कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशानुसार तथा एसडीएम श्रीमती तनुश्री मीना के मार्गदर्शन में आज शासकीय हाई स्कूल करड़ावद में SIR स्वीप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान रंगोली, मेहंदी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने सृजनात्मक कार्यों के माध्यम से मतदाताओं एवं आम नागरिकों को SIR से परिचित कराया और मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर खंड स्रोत समन्वयक एवं सेक्टर अधिकारी श्रीमती रेखा गिरि, विद्यालय के प्राचार्य श्री मोहन सोलंकी, छात्रावास अधीक्षक अंजुम खान सहित विद्यालय स्टाफ, बूथ लेवल अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा “मतदान हमारा अधिकार है, इसे समझना हर नागरिक का कर्तव्य है” जैसे नारों के साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण बना दिया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार एवं समस्त सहयोगियों को बधाई दी तथा आगामी चुनावों में अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकार के जन-जागरूकता अभियानों को सतत रूप से जारी रखने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!