गुरु पुर्णिमा पर्व पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब,,,हजारों भक्तों ने लिया गुरु दर्शन कर महा प्रसादी का लाभ..!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर झाबुआ जिले की प्रसिद्ध तपस्वी स्थलीय श्री श्रृंगेश्वर धाम पर आस्था का जनसैलाब सुबह से ही देखने को मिला । माही नदी में हजारों भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई। तत्पश्चात परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन काशीगरी जी महाराज जी के समाधि स्थल पर दर्शन कर पूजन पाठ कर , महाप्रसादी गृहण की । इस सुअवसर पर मध्यप्रदेश की केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बाबा महाकाल, हनुमान जी,माही माता ,गुरुदेव की समाधि के दर्शन कर पूज्य गुरुदेव महंत रामेश्वरगिरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया।
प्रकृति की गोद में बसे साई मंदिर पर आयोजन समिति द्वारा विशाल भंडारा (भोजन प्रसादी) का आयोजन रखा गया जिसमें झकनावदा के साई मंदिर पर पहुंच कर केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया दीदी ने साईं नाथ महाराज के दर्शन कर पुजारी को सम्मानित किया इस अवसर पर झकनावदा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ , ठाकुर भूपेंद्र सिंह राठौर, परिक्षित सिंह राठौर,श्रेणिक कोठरी,फ़ाकीरचंद माली, भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तत्पश्चात शाम को महाआरती का लाभ ठाकुर परीक्षित राठोर ने लिया साईं समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया जिसमें हजारों भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण की तत्पश्चात नगर के समाज सेवी हेमेंद्र कुमार जोशी और राठौड़ समाज के वरिष्ठ समाज सेवी गोपाल राठौड़ द्वारा मंदिर के पुजारी को साल श्री फल से तथा साईं समिति के सदस्यों गले में दुपट्टा पहनाकर सभी को सम्मानित कर आगे भी इस तरह के सफल आयोजन करने के लिए प्रेरित किया गया । साईं मंदिर समिति ने इस सफल आयोजन में तन मन ओर धन से सहयोग करने वाले सभी नगरवासियों का और भक्त जन का आभार माना ।