थांदला
गुड्डू मुनिया बने कांग्रेस झाबुआ जिले के महासचिव,,,क्षेत्र में हर्ष की लहर…!

#Jhabuahulchul
थांदला@आयुष पाटीदार
युवा कांग्रेस नेता गुड्डू मुनिया को कांग्रेस के झाबुआ जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर क्षेत्रभर में खुशी की लहर दौड़ गई है। गुड्डू मुनिया लंबे समय से कांग्रेस संगठन में सक्रिय रहकर पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुँचाने का कार्य करते आ रहे हैं।
युवाओं में उनकी मजबूत पकड़ और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी को देखते हुए पार्टी ने उन पर यह जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। स्थानीय नागरिकों और समर्थकों ने भी गुड्डू मुनिया को जिला महासचिव बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।




