गरबा महोत्सव का रंग बिरंगा आगाज, बरवेट में तैयारियां जोरों पर।

सारंगी@संजय उपाध्याय
शासकीय स्कूल ग्राउंड, बस स्टैंड बरवेट में श्री नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में इस वर्ष भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और ग्राउंड को रंग-बिरंगे पंडाल तथा आकर्षक सजावट से सजाया गया है। समिति द्वारा बताया गया कि यह गरबा रास आयोजन क्षेत्र के सांस्कृतिक गौरव को और मजबूत करेगा, साथ ही स्थानीय युवाओं और परिवारों को एक साथ आकर उत्सव मनाने का अवसर देगा।
इस वर्ष कार्यक्रम की विशेषता यह है कि सुप्रसिद्ध गायक पं. रोहित शर्मा अपने म्यूजिकल ग्रुप के साथ भक्तिमय गरबा प्रस्तुति देने आ रहे हैं। उनके साथियों की सुरों की तान और माता रानी के भजनों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो जाएगा। पोस्टर के अनुसार यह आयोजन पूरी तरह से पारंपरिक और उत्सवी रंग में डूबा रहेगा, जिसमें महिला-पुरुषों द्वारा गरबा रास किया जाएगा।
शाही पंडाल, भव्य मंच और अत्याधुनिक साउंड प्रणाली से सुसज्जित यह आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। समिति के सदस्यों के अनुसार नवदुर्गा उत्सव का यह आयोजन क्षेत्रवासियों में उत्साह का संचार कर रहा है—लोग बड़ी संख्या में भागीदारी कर इस पर्व को खास बनाने के लिए तैयारी में जुटे हैं।
समिति ने बताया कि गरबा रास में ग्राम सहित आसपास के भी श्रद्धालु सपरिवार शामिल हो सकते हैं। व्यवस्था और सुरक्षा के लिए समिति और स्वयंसेवकों की टीम तैनात रहेगी। श्री नवदुर्गा उत्सव समिति ने आमंत्रण देते हुए कहा कि सभी लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर भक्ति और उत्सव का आनन्द लें। आयोजन का उद्देश्य क्षेत्रीय संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ समाज में एकता और भक्ति का संचार करना है। क्षेत्र में माता रानी के जयकारे और गरबा की रौनक हर किसी के मन को आनंदित कर रही है।


