Uncategorized
ग्रामीणों से भिड़े चोर, पत्थरबाज़ी में हारकर छोड़ी भेंसें।


बामनिया@जितेंद्र बैरागी
थांदला विकासखंड के ग्राम तलावड़ा के मोवडी फलिये में बीती रात चोर चोरी की भेंसें लेकर रास्ते से जा रहे थे। तभी ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने पीछा किया।
इस दौरान ग्रामीणों और चोरों के बीच आमने-सामने पत्थरबाज़ी तक की स्थिति बन गई। ग्रामीणों की संख्या और साहस के आगे चोर टिक नहीं पाए और चोरी की गई तीन भेंसें वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।
हालांकि चोरी हुई भेंसों के मालिक का अभी तक पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई।




