
#Jhabuahulchul
करवड़@सूरज गामड़
ग्राम पंचायत करवड़ में पिछले कई दिनों से स्वच्छता अभियान पूरी तरह पटरी से उतर गया है। गांव की गलियों में कचरा संग्रहण करने वाला एकमात्र वाहन पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीणों के सामने कचरा निस्तारण की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के पास कचरा संग्रहण के लिए केवल एक ही वाहन उपलब्ध है। यह वाहन लगभग 10 साल पुराना हो चुका है। अपनी उम्र पूरी कर चुके इस वाहन में आए दिन तकनीकी खराबी आती रहती है, जिससे गांव में कचरा कलेक्शन का काम बार-बार रुक जाता है। इस पूरे मामले पर उपसरपंच राजेश पाटीदार ने स्थिति को स्वीकार करते हुए कहा कि “वाहन पुराना होने की वजह से बार-बार खराब हो रहा है। हम जल्द से जल्द वाहन की मरम्मत करवाकर गांव में कचरा संग्रहण की सेवा दोबारा शुरू करवाएंगे।”





