Uncategorized
घर के पास स्थित कुएं में 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी।

परवलिया@उमेश पाटीदार
गांव बड़ा जुलवानिया में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 16 वर्षीय किशोरी की लाश उसके ही घर के पास स्थित एक कुएं में मिली। परिजनों के अनुसार किशोरी कल शाम लगभग 4 बजे से लापता थी, जिसकी तलाश पूरे रात होती रही।
आज थोड़ी देर पहले ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा और तुरंत परिजनों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बेटी के अचानक लापता होने और कुएं में शव मिलने को संदिग्ध बताते हुए पूरी घटना की सघन जांच की मांग की है।
फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।



