अब दस दिन तक गूंजेगा गणपति बप्पा मोरया,,,नगर में शुभ मुहूर्त में विराजे विघ्नहर्ता,,,हर गली-मोहल्ले में दिखा उत्साह,,,एक क्लिक में देखिए,,,नगर की सभी गणेश झांकियां और भव्य सज्जा..!
झाबुआ हलचल ने किया हर पंडाल का खास कवरेज....!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व पर खवासा नगर का माहौल पूरी तरह गणेशमय हो गया। सुबह से लेकर देर रात तक घर-घर, गली-मोहल्लों और सार्वजनिक पंडालों में शुभ मुहूर्त पर विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमाएं विराजीं। बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। पंडालों में 10 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है, जिनमें प्रतिदिन जगमगाती रात्रि में भजन-कीर्तन और गरबा-रास का आयोजन होगा।
मंत्रोच्चार से गूंजा गणेश मंदिर….!
नगर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई। पंडित ओमप्रकाश दुबे के मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान राजू शर्मा ने विधिवत पूजा कर हवन में आहुतियां अर्पित कीं। दोपहर 12 बजे भगवान गणेश की महाआरती बड़े धूमधाम से उतारी गई और प्रसादी का वितरण हुआ।
जगह-जगह आकर्षक पंडाल..!
हनुमान मंदिर चौराहा…
बामनिया रोड…
तलाई मोहल्ला…
नीम चौक…
शंकर मंदिर…
राम मंदिर…!
पाटीदार मोहल्ला….
प्रजापत मोहल्ला सहित कई स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना हुई। विद्युत लाइट और भव्य सज्जा से सजे पंडालों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। रात में जगमगाते पंडालों का नजारा अद्भुत रहा।