गौ रक्षकों की सक्रियता से गोवंश की हत्या का खुलासा, पिछले कई वर्षों से चल रहा था गो मांस का अवैध धंधा…!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सजेली नान्या साथ से बहुत बड़ी मात्रा में गोवंश की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ। अनेक जीवित गायों के साथ 100 से भी अधिक गायों की खाल का जखीरा एवं बड़ी मात्रा में गौमांस भी मौके से बरामद किया गया। माँस को बड़े-बड़े थैलौ में भरकर ले जाया जा रहा था। यह मांस आस-पास के गांवों में भेजे जाने की बात निकलकर आ रही है। हिंदू संगठन की सक्रियता से लगभग 10 जीवित गाय को वहां से बचा कर गोशाला मे भेज दिया है। यह स्पष्ट है कि यह गौ-हत्या कर तस्करी का बड़ा मामला है। मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले मे ईसाई मिशनरी से जुड़े होने की बात कही गई और बताया कि स्वस्थ गायों के साथ बछड़ों की भी यहां पर बर्बरता पूर्ण हत्या की जा रही थी। मेघनगर पुलिस द्वारा तीन लोगों को मौके से पकडा, कुछ मौके से फरार हो गए हैं। मौके से 7 बाईक एवं गौ हत्या हेतु प्रयुक्त किए जाने वाले हथियार भी जप्त किये गए है। मामले का पता लगता ही अनेक गो- सेवकों ने मेघनगर थाने पर एकत्रित होकर आरोपियों पर सख्त कारवाही करने की मांग की। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की ओर से बताया गया कि आरोपियों पर F.I.R. दर्ज हो चुकी है।




