
#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। आस्था के महाकुंभ में शामिल न हो पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नगर परिषद द्वारा उठाया गया अनूठा कदम रंग लाया। नगर परिषद ने प्रयागराज से गंगा जल मंगाकर उसे नगर परिषद प्रांगण में स्थित कुएं में समाहित किया, जिससे श्रद्धालु गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त कर सके।
नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात पवित्र जल को कुएं में डाला गया। इस अवसर पर नगर के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और गंगा जल स्नान कर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष किरण संजय कहार, पार्षद मुकेश परमार, चांदनी दीपक निमजा, संजय चानोदिया, अनुपम सुरेंद्र भंडारी, इंद्रा मुकेश पडियार सहित नगर परिषद के कई अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जो नागरिक कुंभ में स्नान करने नहीं जा सके, उनके लिए यह आयोजन विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध हुआ। स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को नगर परिषद द्वारा सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर नगर परिषद की सीएमओ आशा जितेंद्र भंडारी ने सभी अतिथियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया।