Uncategorized

फुटतालाब में शुभ महूर्त में विराजेगी माँ……….महाआरती से प्रारंभ होगा भव्य नवरात्रि महोत्सव……..गुजरात के राजकोट की ऑरकेस्ट्रा के साथ गरबा गाएँगे देश के बडे कलाकार।

मेघनगर@मुकेश सोलंकी 

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर आज से महा गरबा रास शुरू होने जा रहा हैँ।जानकारी देते हुए समिति के सदस्य और यशस्वी समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन और मंदिर के महंत श्री दिलीप दास जी महाराज ने बताया कि आज सोमवार को शुभ मुहूर्त में माँ की घट स्थापना पवित्र तीर्थ स्थल फुटतलाव पर बने सुँदर पंडाल में की जाएगी l माँ की ज्योत अंबाजी और पावागढ से लाकर फुटतालाब पर ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी l इसके पूर्व कलश यात्रा मंदिर प्राँगण में आयोजित की जाएँगी l आयोजन के प्रारंभ में विशेष रूप से 10000 श्रद्धालुओं के एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है l जानकारी देते हुए आयोजन समिति के युवा मंडल के सदस्य राजेश रिंकू जैन जैकी जैन ने बताया कि महिला पुरुषों की बैठने की अलग-अलग व्यवस्थाएं अनुशासन स्वरूप में की गई है l वहीं नगर के साई चौराहे से प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा भी शुरू की गई है l प्रतिदिन यहाँ पर माँ की महाआरती शाम 8:00 बजे की जाएगी l आयोजन को लेकर आयोजन समिति के साथ स्थानीय नगर वासियों और ग्रामीणों में विशेष रूप से उत्साह देखा जा रहा है l मंदिर प्रांगण की जहाँ रंग बिरंगी विद्युत सज्जा की गई है वहीं मंदिर के अंदर विराजित श्रीगणेश श्रीरामभक्त हनुमान जी माँ अंबे माँ महालक्ष्मी माँ सरस्वती माँ पार्वती भोलेनाथ साँवरियाँ सेठ श्रीमहालक्ष्मी माँ सरस्वती के जीवंत स्वरूप को भी जगमग रोशनी से सजाया गया है l आयोजन में इस बार विशेष रूप से राजकोट की राजकोट बीट्स आर्केस्ट्रा विक्की ग्रुप बबल्स ग्रुप इंदौर नटराज ग्रुप और कई सारे स्थानीय गरबा ग्रुप भी भाग लेंगे सभी के लिएँ भव्य व्यवस्था को आयोजको ने जुटाया है l साथ ही स्थानीय स्तर पर भी ग्रामीण गरबा समूहों और कपल्स को भी प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आमंत्रित किया गया है l आयोजन समिति ने सभी धार्मिक श्रद्धालुओं से आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया हैँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!