बामनिया
फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा,,,पुलिस ने दर्ज किया मामला…!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया नारेला रोड स्थित एक फर्जी झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बामनिया द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। दिनांक 24 जुलाई को बीएमओ पेटलावद द्वारा गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त क्लीनिक पर छापामार कार्यवाही की।
कार्यवाही के दौरान यह पाया गया कि विशाल जॉय सेम्युअल पिता रोनाल्ड सुरेश कुमार, निवासी बामनिया, बिना किसी वैध चिकित्सा पंजीयन के लोगों का उपचार कर रहा था। टीम ने आवश्यक दस्तावेजों की जांच के उपरांत कार्रवाई के लिए मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24 के तहत आवेदन तैयार किया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यह आवेदन दिनांक 25 जुलाई 2025 को थाना पेटलावद में प्रस्तुत किया गया।जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 278/25 दर्ज कर मामला पंजीबद्ध किया गया है।