एयरटेल टावर निर्माण का मोहल्लेवासियों ने किया विरोध, स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव का जताया अंदेशा।

#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। नगर में एक निजी कंपनी एयरटेल द्वारा नया मोबाइल टावर स्थापित किए जाने को लेकर मोहल्लेवासियों ने कड़ा विरोध जताया है। यह टावर पुराने बस स्टैंड के समीप सीरवी मोहल्ले के आसपास लगाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि पहले से ही आसपास तीन मोबाइल टावर स्थापित हैं और अब एक और टावर लगाए जाने से टावरों की तरंगों का दुष्प्रभाव मनुष्य और पक्षियों पर पड़ेगा। नागरिकों का आरोप है कि इन तरंगों से कैंसर जैसी घातक बीमारियों के होने की संभावना बनी रहती है, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं।
इस संबंध में वार्डवासियों ने एकत्र होकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि क्षेत्र में नया मोबाइल टावर न लगाया जाए। निवासियों ने बताया कि पहले भी टावरों के आसपास पक्षियों की संख्या में कमी देखी गई है और कुछ लोगों की तबीयत पर भी असर पड़ा है।
मोहल्ले के नागरिकों ने यह चेतावनी भी दी कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। ज्ञापन देने वालों में कई स्थानीय वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं युवा शामिल रहे।
प्रशासन से टावर निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की गई है ताकि जनस्वास्थ्य को खतरे में डालने वाले इस फैसले पर पुनर्विचार किया जा सके।