एसडीएम मेघनगर के रूप में सुश्री अवंधती प्रधान ने किया पदभार ग्रहण…

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मेघनगर के गोवंश हत्याकांड में हो रहे स्थानांतरण की श्रृंखला में एक नाम और जुड़ गया। श्रीमती रितिका पाटीदार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मेघनगर का स्थानांतरण झाबुआ हो गया है अब उनकी जगह पर डिप्टी कलेक्टर झाबुआ अवंधती प्रधान ने एसडीएम का पदभार ग्रहण किया है।
पूर्व एसडीएम द्वारा नवागत एसडीएम का फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की गई।
इस अवसर पर कार्यालय के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
नवागत एस डी एम के लिए प्रमुख चुनौतियां…..
आमतौर पर शांत रहने वाला झाबुआ जिले का मेघनगर बीते कुछ समय से क्षेत्र में हो रही घटनाओं के चलते सुर्खियों में रहा है।
सुश्री अवंधती प्रधान के लिए क्षेत्र की कुछ प्रमुख चुनौतियां…..
1) औद्योगिक क्षेत्र का प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कदम ,
2) शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करना एवं होने वाले अतिक्रमण को रोकना,
3) धर्मांतरण के साथ गोवंश हत्या के अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करना।




