
#Jhabuahulchul
झाबुआ@आयुष पाटीदार
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार गांव-गांव और फलिया-फलिया में ई-केवायसी कैंप आयोजित कर पीडीएस हितग्राहियों की केवायसी 30 अप्रैल 2025 तक पूर्ण किया जाना है। ई-केवायसी के कार्य में लापरवाही करने वाले विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ ने 75% से कम केवायसी करने वाले राणापुर के 45 और रामा के 27 विक्रेताओं कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर बिना प्रगति वाली शासकीय उचित मूल्य दुकान वघई छोटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।




