दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन….!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
अशासकीय संस्था मां भगवती मिडिल स्कूल ,भगोर में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आज समापन हुआ।बकार्यक्रम के प्रथम दिन आमंत्रित अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष भानु भूरिया , झाबुआ जनपद ,अध्यक्ष प्रतिनिधि हरु भूरिया ,भगोर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि काश्मीर भाबोर थे। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के पश्चात विद्यालय स्टाफ के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण देते हुए संस्था प्रधान अर्चना बैरागी ने बताया कि विद्यालय अति प्राचीन होकर , बच्चों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप शिक्षा प्रदान करता है। एवं अभी तक हमारे यहां से 16 बच्चों का चयन नवोदय जिले के विद्यालयों में हो चुका है। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अतिथियों को समक्ष वेलकम डांस प्रस्तुत किया गया। अतिथिय उद्बोधन देते हरु जी भूरिया ने कहा कि आज के समय में भारतीय संस्कृति का ज्ञान होना प्रत्येक बच्चे को बहुत आवश्यक है। यही हमारी पुरातन संस्कृति है, जिससे भारत अपनी जड़ों की तरफ लौट सकेगा ।विद्यालय के द्वारा यह काफी अच्छा प्रयास किया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने कहा कि हमें यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि अब तक आपके विद्यालय से 16 बच्चे नवोदय विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं, यह काफी प्रशंसा की बात है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे उन्नति के पथ पर आगे बढ़े, हमारी सदैव आपसे यही अपेक्षा है। बच्चों को संस्कारवान बनाना एवं अच्छी शिक्षा देना ही विद्यालय का मूल कर्तव्य होता है आपके छोटे से विद्यालय में यह सारे गुण मौजूद है।
छात्र छात्राओं को सरपंच प्रतिनिधि कश्मीर भाबोर ने इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुभकामनाएं प्रदान की,ओर बताया कि विद्यालय जीवन में ही आपकी प्रतिभा का विकास होता है। साथ ही सभी को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। छात्र-छात्राओं द्वारा टन टन घंटी बजे , एवं आदिवासी डांस की अतिथियों ने काफी सराहना की। इस दौरान अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन सहायक शाला प्रभारी राजेश बैरागी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक राहुल नायक द्वारा माना गया। द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें गीत, डांस , नाटक आदि विधाओं पर कार्यक्रम किए गए । जिसमें ग्राम के विष्णु दास बैरागी, अमृत नायक, पत्रकार प्रवीण सोलंकी आदि के द्वारा सराहना के साथ ही अन्य पुरस्कारों के विजेताओं को आज पुरस्कार प्रदान किए गए । साथ ही शाला में बच्चों के लिए भोजन भी रखा गया।





