खवासा
दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंची खवासा।

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
ईश्वर की आराधना के लिए आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के द्वारा ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही हे। जिसमें 24 तीर्थ स्थल की जल ओर मिट्टी सम्मिलित हे।
ज्योति कलश रथ यात्रा शाम को 5 बजे शंकर मंदिर से नीम चौक पर 6:30 पर विशाल दीप यज्ञ का आयोजन संगीतमय किया जाएगा ,जिसमें गायत्री परिवार के सदस्य व हर वर्ग की महिला और पुरुष शामिल होंगे हर जगह रथ में कलश पूजन किया जाएगा।