दिलीप पोरवाल बने एबीवीपी मालवा प्रांत कार्यकारणी सदस्य…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी ) का 58 वाँ मालवा प्रांत अधिवेशन 28 से 30 दिसंबर रतलाम में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश में मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव जी उपस्थिति रहे, जबकि परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी की विशेष उपस्थिति रही । प्रांत अधिवेशन में संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा के साथ छात्रहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। इसी दौरान मालवा प्रांत की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नई कार्यकारिणी में रावटी (गड़ावदिया) के छात्र नेता दिलीप पोरवाल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से रावटी सहित आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। दिलीप पोरवाल ने इस अवसर पर परिषद के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।




