Uncategorized

देवझिरी पण्डा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, ₹5 लाख से अधिक की अवैध विदेशी शराब जप्त।

झाबुआ@हरीश यादव

झाबुआ जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन और विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। ग्राम देवझिरी पण्डा (तडवी फलिया) स्थित एक मकान से ₹5,29,920 मूल्य की विदेशी मदिरा जप्त की गई।

कार्यवाही का विवरण : 

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना एवं संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के उपायुक्त संजय तिवारी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया के नेतृत्व में यह कार्यवाही 7 अगस्त को की गई।

मुखबिर की सूचना पर आबकारी वृत्त झाबुआ ‘अ’ के ग्राम देवझिरी पण्डा में तडवी फलिया स्थित एक संदिग्ध स्थान की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वहां से Mounts 6000 Super Strong Beer (Cans) की 192 पेटियां (कुल 2304.00 बल्क लीटर) बरामद की गईं।

इस अवैध मदिरा को मौके पर कब्जे आबकारी लेते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क) व 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

विडियोग्राफी और फोटोग्राफी के साथ साक्ष्य संकलन : 

यह पूरी कार्यवाही नवीन विधिक प्रक्रिया के अनुरूप विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के माध्यम से दर्ज की गई, ताकि आगे की विवेचना में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।

टीम और योगदान : 

इस सफल ऑपरेशन का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी ने किया। टीम में शामिल अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों में –

उपनिरीक्षक विकास वर्मा

उपनिरीक्षक विक्रमदेव सरयाम

कर्मचारीगण: कांतु डामोर, मदन राठौड़, श्रीराम शर्मा, सोहन नायक, विजय चौहान

वाहन चालक : बहादुर एवं दीपक का विशेष योगदान रहा।

आबकारी विभाग की प्रतिबद्धता : 

आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के भंडारण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। विभाग की यह सख्ती न केवल कानून व्यवस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि जनस्वास्थ्य की सुरक्षा की दिशा में भी एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!