देशभक्ति के जयघोष से गुंज उठा रायपुरिया,,,79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया…!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया में 79वां स्वतंत्रता दिवस इस बार भी देशभक्ति और उत्साह के रंग में पूरी तरह सराबोर रहा। सुबह से ही बैंड-बाजों की मधुर धुनों के साथ प्रभात फेरी का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के जयघोष कर रहे थे। प्रभात फेरी में भारत माता की वेशभूषा में सजी स्कूली छात्राएं आकर्षण का केंद्र बनीं और पूरे गांव में देशप्रेम का वातावरण बना दिया।
ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच श्रीमती होमी बाई नंदलाल निनामा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपसरपंच दीपिका सोलंकी, पंचगण, गणमान्य नागरिक, शिक्षक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ। इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में मुख्य समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल मुथा अध्यक्ष रितेश निमाजा, विशेष अतिथि खुशाल सिंह चौहान, प्राचार्य ऊकार सिंह मेड़ा, जगदीश प्रजापत एवं रमेश चौयल मंचासीन रहे। स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रभक्ति और देश के भविष्य पर अपने विचार रखे।
समारोह में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मां गायत्री एजेंसी एवं शुभ डायग्नोस्टिक की ओर से सम्मानित कर शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत शुक्ला ने किया, जबकि सहसचिव राजेंद्र सालवी और अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।
अंत में सचिव तोल सिंह निनामा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी को याद दिलाने का अवसर है। पूरे कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीणों के चेहरे पर देशभक्ति का जोश और उल्लास साफ झलक रहा था।