डॉ. दादू महाराज संस्थान पेटलावद द्वारा द्वितीय अमावस्या पर केसरिया भात का प्रसाद वितरण किया..!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। परम पूज्य गुरूदेव डॉ. दादू महाराज की प्रेरणा और मार्गदर्शन से नगर में डॉ. दादू जी महाराज संस्थान पेटलावद के द्वारा हर अमावस्या पर जरूरतमंद लोगों को अन्नदान करने का संकल्प लिया और इस संकल्प की सिद्वी के लिए द्वितीय अमावस्या को अन्नदान लाभ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी और वार्ड क्र.09 के वर्तमान पार्षद अनुपम भंडारी ने लिया। दिनांक 23 अगस्त की शाम 6.30 बजे श्रीमाता जी की आरती उतार भगवाना को महाप्रसादी का नेवेद्य अर्पण कर महाप्रसादी के रूप में केसरिया भात का वितरण किया गया। जिसका लाभ सैकडों लोगों ने लिया। संस्थान के सदस्यों ने बताया कि गुरूदेव की कृपा दृष्टि से यह क्रम प्रतिएक अमावस्या पर सतत जारी रहेगा। जिसके लिए सभी सदस्यों ने सहयोग का संकल्प लिया।
इस मौके पर सुरेंद्र भंडारी ने कहा कि सब गुरूदेव की कृपा व आर्शीवाद से नगर में अन्नदान का अच्छा कार्य हो रहा है।नगर के भक्तगण उत्साह के साथ आयोजन में भाग ले कर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे है।
इस मौके पर अशोक वर्मा, वीरेंद्र भट्ट, सुभाष वर्मा, हरिश राठौड, गंगाराम प्रजापत मनोेज पुरोहित, भंवर भूरिया अर्जुन ठाकुर, दीपक राठौड, गोकुल पवार दिलीप राठौड़ खुशाल हीहोर पीयूष राठौड़, प्रणय वर्मा शुभम सिसोदिया, ओ पी मालवीय, मनीष चौहान, बलराम राठौड, ,हर्ष राठौड़ ,यश पवार,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।