भव्य उत्सव में गूंजे जयकारे : बाबा रामदेव का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न..!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। राम भरोसे सनातन सेवा आश्रम, गोदडिया में बाबा रामदेव का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। उत्सव की शुरुआत बाबा रामदेव की मूर्ति के पंचामृत स्नान से हुई, जिसमें दूध, दही, मक्खन, हल्दी व गंगाजल से अभिषेक किया गया। यह विधि आश्रम के संचालक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर प्रभु परमानंद महाराज ने श्रद्धालुओं के साथ सम्पन्न की।
आश्रम की स्थापना वर्ष 1995 में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी श्री 1008 श्री रामानंद जी महाराज के आशीर्वाद से की गई थी। आश्रम परिसर में बाबा रामदेव मंदिर सहित राधा-कृष्ण, राम-जानकी-लक्ष्मण, अंबा माता, शिव परिवार, गणपति और हनुमान मंदिर स्थित हैं, जहां निरंतर अखंड ज्योत प्रज्वलित रहती है।
कार्यक्रम में रतलाम, धार, बदनावर, खाचरोद, पेटलावद सहित अनेक स्थानों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बाबा रामदेव के जयकारों के बीच भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद पाया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
आश्रम में प्रत्येक माह बीज पर भव्य भंडारा एवं धार्मिक आयोजन होते हैं, जिसमें हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बाबा रामदेव जी से आशीर्वाद लेते हैं।
इस अवसर पर प्रभु परमानंद महाराज के सुपुत्र एवं शिष्य श्री रामरतन पाटीदार सहित अनेक भक्तगण निरंतर सेवा कार्य में सहयोग करते रहे।