
#Jhabuahulchul
झाबुआ हलचल
थांदला विकासखंड की ग्राम पंचायत भेरूगढ़ में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। पंचायत के जागरूक युवाओं ने आरोप लगाया है कि सरपंच पति ने फर्जी बिल लगाकर चबूतरे निर्माण की राशि हड़प ली।
मामला पांचवें राज्य वित्त आयोग की योजना के अंतर्गत स्वीकृत सार्वजनिक चबूतरे के निर्माण से जुड़ा है। पंचायत रिकॉर्ड में चबूतरे के निर्माण हेतु लगभग 2 लाख रुपये का व्यय दर्शाया गया, जबकि मौके पर किसी भी प्रकार का निर्माण ही नहीं मिला।
इतना ही नहीं, जिन दुकानों के नाम से बिल प्रस्तुत किए गए उनकी वास्तविकता जांच में संदिग्ध पाई गई। युवा ने बताया एक माही कंस्ट्रक्शन दुकान जो की सरिया सीमेंट की बामनिया में दुकान नहीं है। जानकारी के अनुसार पंचायत ने जिन व्यापारियों से निर्माण सामग्री ली दिखाया।जब उस स्थान पर निर्माण कार्य नहीं किया। तो बिल केसे दे दिया।
भ्रष्टाचार की आशंका को देखते हुए युवाओं ने स्वयं प्रशासन की वेबसाइट से दस्तावेज और भुगतान संबंधी रिकॉर्ड निकालकर साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद झाबुआ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें फर्जी बिल और स्थल की तस्वीरें संलग्न की गई हैं।
ग्राम के जागरूक युवाओं ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की तत्काल उच्च स्तरीय जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पंचायत स्तर पर हो रहे ऐसे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।