पेटलावद

भारत माता क़ी आरती कर सेवा भारती प्रकल्प पेटलावद में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ,,,समाज के सहयोग से समाज हेतु सेवा कार्य करना पुण्य कार्य है। – श्री रविंद्र मालवीय..!

#Jhabuahulchul 

पेटलावद डेस्क। सेवा वह पुंजी है जो हमारे पुण्य कर्मो से मिलती है और वह पूंजी आगे काम आती है। सेवा भारती का उद्ेश्य भी यही है कि समाज के साथ मिलकर समाज के ही पीछडे वर्ग के लिए कार्य किया जाये। महिला स्वावलम्बन और सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किये जा रहे है। जिसके पास जो है वह उस माध्यम से सेवा करे। कोई अपना समय दान करे तो कोई भावों से तो कोई आर्थीक सहयोग कर के भी सेवा कर सकता है। उक्त बात सेवा भारती प्रांत संगठन मंत्री रविंद्र मालवीय ने पेटलावद नगर में सेवा भारती के महिला सशक्तिकरण हेतु सिलाई प्रशिक्षण केंद्र व प्रकल्प के शुभारंभ अवसर पर कहें। साथ ही उन्होंने कथा कहानियों के माध्यम से सेवा का महत्व बताया और सभी को सेवा भारती के प्रकल्प को चलाने के लिए इससे जुडने की प्रेरणा दी।

प्रकल्प का शुभारंभ।

पेटलावद नगर में सेवा भारती प्रकल्प का शुभारंभ हुआ जहां पर रोजगार के लिए कई प्रकार के प्रशिक्षण जिसमें सिलाई,कढाई, बुनाई, ब्यूटीशियन, भोजन सामग्री निर्माण व अन्य प्रकार के प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किये जायेगें। कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात कार्यालय के प्रवेश द्वार पर तोरण बांध व पूजा कर प्रकल्प में प्रवेश कर । भगवान गणेश व भारत माता की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही सामूहिक भारत माता को आरती क़ी गईं।सिलाई मशीन की पूजन की गई। प्रशिक्षण केंद्र को पांच सिलाई मशीन शिव शक्ति सिलाई के कृष्णा जाधव ने दी और एक मशीन लायंस क्लब सेंट्रल द्वारा दी गई। अतिथियों का परिचय जिला कार्यकरणी सदस्य राजेश सिंधराज ने दिया। अतिथियों का स्वागत जिला सदस्य रितेश निमजा,रजनीकांत शुक्ला, सुरेश प्रजापति, राजेश सिंधराज ने किया।

सेवा कार्य समाज के सहयोग से होते है।

इस मौके पर सेवा भारती के जिलाध्यक्ष हरिओम पाटीदार ने स्वागत भाषण देते सेवा भारती के जिले में चल रहे सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि सेवा भारती जिले में तीन प्रकल्प सेवा कार्यो के लिए चला रही है। जिसमें रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण स्थान दिया जा रहा है।

हर सहयोग करेगें।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यापारी व समाजसेवी नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेवा भारती बहुत ही पुण्य कार्य कर रही है। इन सेवा कार्यो में जब भी हमारी आवश्यकता लगेगी हम जो सहयोग हो सकता है वह करने का प्रयास करेगें।

प्रशिक्षण ले कर रोजगार प्रारंभ करे।

वहीं मुख्य अतिथि सीएमओ आशा भंडारी ने बेरोजगारों के लिए शासन की योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आप सेवा भारती के प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षीत हो कर नगर परिषद से सामूहिक लोन ले कर अपना रोजगार प्रारंभ कर सकते है। इसमें हम जो भी होगा वह सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर जिला सचिव जितेंद्र राठौड, प्रकाश पाटीदार,जिला सह कार्यवाह संतोष निनामा,अवधेश प्रताप सिंह, अमृतलाल भाबर,हेमंत भट्ट, संजय कहार, प्रकाश प्रजापति, मांगूसिंह कटारा,कोमल निनामा,लालसिंह सोलंकी,लालसिंह पारगी,प्रहलाद भूरिया सहित संघ के कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यश रामावत ने किया और आभार सेवा भारती तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र भट्ट ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!