बेलगाम बाइकर्स का कहर,,सड़क पर रफ्तार नहीं,,अब डर दौड़ता है,,क्या किसी घटना का इंतज़ार है प्रशासन को..?…बेटियों की सुरक्षा रामभरोस..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
ख़वासा की सड़कें अब सुरक्षित नहीं। बामनिया रोड पर शासकीय कन्या स्कूल के सामने से लेकर बाज़ार तक, बेलगाम बाइकर्स ने दहशत फैला रखी है। सुबह हो या शाम, ये सिरफिरे रेसर स्कूल जाती बच्चियों, आम लोगों और बुज़ुर्गों के बीच मौत की रफ्तार से गुज़रते हैं। लाइसेंस नहीं, हेलमेट नहीं, नंबर प्लेट नहीं, और तो और, तीन-तीन लड़कों को बिठाकर सड़कों पर स्टंट करते ये बाइकर्स खुलेआम आतंक मचा रहे हैं।
क्या प्रशासन को कुछ दिखता नहीं..?
सवाल यह है कि प्रशासन कहाँ है..? क्या वे बहरे और अंधे हो गए हैं..? हर दिन स्कूल जाती बेटियों की सुरक्षा रामभरोसे है। कौन जानता है, कब कोई बेलगाम बाइकर उन्हें अपनी चपेट में ले ले या कोई बड़ा हादसा हो जाए..? क्या प्रशासन को यह सब दिखता नहीं या वे जानबूझकर इसे नज़र अंदाज़ कर रहे हैं..?… आपको यह भी बता दे कि इन बाइक चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं है। कई बार तो बिना हेलमेट नाबालिक भी सड़कों पर तेज रफ्तार बाइक दौड़ते हए नजर आ रहे हैं इन्हें न पुलिस का खौफ है।
किसी मासूम की बलि का इंतज़ार..?
क्या प्रशासन किसी मासूम की बलि चढ़ने का इंतज़ार कर रहा है, ताकि उनकी नींद खुले..? प्रशासन को तत्काल इस गंभीर समस्या पर ध्यान देना चाहिए और इन बेलगाम बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
इस मामले को लेकर जब थांदला एसडीओपी नीरज नामदेव से चर्चा करी तो उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निर्देश करेंगे ताकि ऐसी घटना न हो और चेकिंग करे। स्कूल की छुट्टी होती है तो पुलिस मौजूद रहे।