बीएमओ के आदेश पर ब्लॉक टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा,, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतकर्ता के घर जाकर 02 ग्रेडिंग शिकायत भी करवाई बंद..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की दी जा रही सुविधाओं का आकलन करने के लिए बीपीएम मीना भूरिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती माता का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली बस स्टैंड बैगनबड़ी टीकाकरण केंद्र पर ए एन एम निशा बंसल द्वारा गर्भवती माताएं एवं बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा था
बीपीएम मैडम द्वारा गर्भवती माता को समझाते हुए कहा अपने गांव की आशा को लेकर अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच करवाए डिलीवरी सरकारी अस्पताल में ही करवाए शासन की योजनाएं का लाभ लेवे
बीएमओ पेटलावद डॉक्टर एम एल चोपड़ा के निर्देश पर घर घर जाकर 02 ग्रेडिंग माह शिकायत को संतुष्टि पुरवक बंद करवाया गया शिकायत बंद करवाने में बीपीएम मीना भूरिया, एएनएम तारामणि मुजाल्दे, आशा सहयोगिनी जमना भाबर, आशा कार्यकर्ता समदा भाबर द्वारा अहम भूमिका निभाई गई
टीकाकरण केंद्र पर एएनएम निशा बंसल, आशा श्यामा भूरिया , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता भूरिया एवं गर्भवती माताऐ उपस्थित थे।





