बच्चों को स्कूल जाने में न हो परेशानी, इसलिए सरकार ने बांटी साइकिलें……………..बामनसेमलिया स्कूल में हुआ कार्यक्रम, 12 विद्यार्थियों को मुफ्त साइकिल वितरण, मंच पर पहुंचे जिले के जनप्रतिनिधि।


झाबुआ@हरीश यादव
शासकीय माध्यमिक विद्यालय बामनसेमलिया, संकुल रातितलाई में कक्षा 6वीं के 12 विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भानू भूरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दीप जलाकर मां सरस्वती की आराधना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद संस्था प्रधान केशु बारिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
भानू भूरिया बोले – “शिक्षा से जुड़े रहे, यही उद्देश्य है साइकिल योजना का”
मुख्य अतिथि भानू भूरिया ने अपने संबोधन में कहा – सरकार चाहती है कि कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न हो। इसी सोच के साथ मोहन यादव सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है। बच्चों को किताबें, गणवेश और मध्यान्ह भोजन भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य सरकार मिलकर आदिवासी क्षेत्रों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से गुरुजनों का आदर करने और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने की अपील की।
बेटी की मिसाल देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया
जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटिला ने अपनी बेटी के डॉक्टर बनने की कहानी सुनाकर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नायक ने भी शिक्षा के महत्व पर बात रखी।
मंडल अध्यक्ष मांगीलाल भूरिया ने कहा – बेटी दोनों घरों को संवारती है, इसलिए बेटियों की शिक्षा बहुत जरूरी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका उदाहरण हैं, जो जनजातीय होते हुए भी सर्वोच्च संवैधानिक पद पर हैं।
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि हरु भूरिया ने पढ़ाई में एकाग्रता और बाल विवाह से बचने की सीख दी। गांव की समस्याएं भी पहुंचीं मंच तक,उपसरपंच रंगा डामोर ने मंच पर मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को गांव और स्कूल से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।
ग्रामीणों और बच्चों की रही विशेष भागीदारी
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, बामनसेमलिया सरपंच बोडिया, वडलिया सरपंच प्रेमसिंह, तड़वी मन्नू डामोर, लीमसिंह तड़वी, पंच नाथू, पप्पू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और अभिभावक मौजूद रहे।
विद्यालय के शिक्षक दुर्जन सिंह सिंगार सहित अन्य शिक्षकों ने भी सहभागिता निभाई।
संचालन कीर्तीश त्रिवेदी और आभार सवसिंह वागुल ने किया, कार्यक्रम का संचालन कीर्तीश त्रिवेदी द्वारा और आभार प्रदर्शन माध्यमिक शिक्षक सवसिंह वागुल ने किया।




