बच्चों को मोबाइल का उपयोग कम करना चाहिए-केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भुरिया..!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
स्कूली बच्चों को मोबाइल का कम उपयोग करना चाहिए आज आपको जो सुविधा मिल रही है वह पहले नहीं मिलती थी लेकिन जब से प्रदेश में व देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है मध्यान भोजन, पुस्तके, साइकिल, लैपटॉप,स्कूटी आदि व्यवस्था सरकार कर रही है आपका लक्ष्य केवल पढ़ने का होना चाहिए बच्चों को पढ लिखकर अपने स्कूल व अपने माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें। मेरा उद्देश्य केवल साइकिल वितरण करना नहीं है व साइकिल वितरण के साथ बच्चों से मुलाकात करना भी है उक्त संबोधन बोलासा,मोहनकोट, रायपुरिया,जामली मे साइकिल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रिय विधायक सुुश्री निर्मला भूरिया ने कहीं सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा मेरा लक्ष्य मेरी विधानसभा के बच्चै उच्च पदों पर पहुंचे इसलिए सीएम राइस एवं पीएम राइस स्कूलों की स्वीकृति करवाई गयी है शिक्षको की कमी की समस्या भी हल की जाएगी। बच्चे खेल पर भी ध्यान दें इस अवसर पर विधानसभा संयोजक हेमंत जी भट्ट,अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेरसिंह जी भुरिया,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष देवकुँवर बहन पडियार,रायपुरिया मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड,लक्ष्मण मालीवाड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया,वरिष्ठ भाजपा नेता पृथ्वीराजसिंह जी राठौर,ठाकुर भूपेंद्रसिंह राठौर सेमलिया,भाजपा नेता नरेंद्रपालसिंह सलुनिया,मंडल महामंत्री कन्नू मेडा, कुलदीप लववंशी, प्रवीणमेहता,श्रेणिक कोठारी,ओमप्रकाश राठौर,गेंदालाल सिंगाड,संजय पाटीदार,उपसरपंच सुनील पाटीदार, मनीष कटारिया, माणक पाटीदार, जितेंद्र चौहान, नायब तहसीलदार अंकित भिड़े,बीईओ ओझा एवं बीआरसी रेखा गिरी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।