बामनिया की युवा टीम, हरियाली के सच्चे सिपाही। हजारों पौधे, अनगिनत प्रयास मिशन ग्रीन बामनिया जारी है…।

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया की एक समर्पित युवा टीम पिछले कई वर्षों से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का अनोखा उदाहरण पेश कर रही है। अब तक हजारों पौधे रोपकर उन्हें वृक्ष बनने तक संवारने का काम ये युवा जुनून से कर रहे हैं।
खवासा नाका मुक्तिधाम, नरेला रोड पुलिस चौकी, रेलवे कॉलोनी, टेकरी मंदिर,ऐसे अनेक स्थलों पर टीम द्वारा हर वर्ष पौधारोपण किया जाता है।
लेकिन ये सिर्फ पौधे लगाकर रुकते नहीं — हर मौसम में उनकी देखरेख, सफाई, और भीषण गर्मी में नियमित रूप से पानी देना भी खुद करते हैं। कई पौधे अब घने वृक्ष बनकर बामनिया की शान बन चुके हैं।
टी-गार्ड लगाकर पौधों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाती है। बामनिया की यह टीम पर्यावरण के लिए जो कर रही है, वह हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत है।
ऐसी निःस्वार्थ सेवा को शब्दों में नहीं, सम्मान में तौला जाना चाहिए। झाबुआ हलचल टीम एवं नगर की जनता इस नेक पहल की सराहना करती है।और इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
ग्रीन टी बामनिया के सदस्य।
स्वप्निल वागरेचा ,सचिन कटकानी, पप्पू मेडा,सुमित अग्रवाल, संजय भटेवरा,जिवन सिंह पंवार, विवेक महेता, कमलेश पटेल।