बामनिया कृषि मंडी में बड़े कांटे की मांग तेज किसानों-व्यापारियों ने मंडी परिसर में कांटा लगाने की रखी मांग।

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया कृषि मंडी में किसानों और व्यापारियों ने लंबे समय से मंडी परिसर में बड़े कांटे (वजन मशीन) लगाने की मांग उठाई है।अनाज व्यापारी और किसान इन दोनों कि बिच कड़ी हे, तोल कांटा। और यह जो विश्वास का प्रतीक है तोल काटे की परेशानी से वर्षों से जूझ रही है बामनिया कृषि मंडी। किसानों का कहना है कि वर्तमान में मंडी के भीतर कांटे की सुविधा न होने के कारण उन्हें अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली या मालवाहक वाहन को मंडी के बाहर ले जाकर वजन करवाना पड़ता है। इससे किसानों को समय, डीज़ल और अतिरिक्त खर्च का बोझ झेलना पड़ता है। कई बार बाहर जाकर वजन कराने में लाइन लगने और बार-बार चक्कर लगाने से व्यापारिक लेन-देन में भी देरी होती है। व्यापारियों ने बताया कि यदि मंडी परिसर में ही बड़ा कांटा लगा दिया जाए तो किसानों को राहत मिलेगी, अनावश्यक समय और खर्च की बचत होगी, साथ ही मंडी का कामकाज भी और व्यवस्थित हो सकेगा। किसानों व व्यापारियों ने मंडी प्रबंधन से इस मांग को जल्द पूरा करने की अपील की है।




