बामनिया
बामनिया रेलवे फाटक को गेस सिलेंडर से बहरे वाहन ने किया क्षतिग्रस्त…!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया रेलवे फाटक को गेस से बहरे वाहन ने करीब 3 बजे क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे इमरजेंसी फाटक लगा कर काम किया जा रहा है। जिससे वाहनों काफी देर तक फाटक पर खड़े रहना पड़ रहा है। जिसमें एम्बुलेंस, स्कूल वाहन, जेसे वाहन भी शामिल हैं।
फाटक पर मरम्मत कार्य जारी है।





