बामनिया की टूटी सड़कों पर फूटा ग़ुस्सा, वार्ड मेंबर समेत वार्डवासी उतरे धरने पर,,रोड नहीं तो चैन नहीं,,,आखिर हमारी सड़क कब बनेगी…?

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया के इतिहास में पहली बार सड़क न बनने से नाराज़ वार्ड नंबर 9 के वार्ड मेंबर सत्तू ठाकुर और दर्जनों वार्डवासी आज 28 जुलाई 2025 को धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे। गड्ढों से भरी उस सड़क पर, जहां चलना दूभर हो गया है, वहीं बैठकर लोगों ने शांतिपूर्ण मगर सशक्त विरोध दर्ज किया जाएगा।
वार्ड सदस्य सत्तू ठाकुर ने बताया,इस रोड की मांग को लेकर हम कई बार एसडीएम, कलेक्टर और जिम्मेदार नेताओं को लिखित में ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन नतीजा सिफर। अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। मजबूरी में आज सड़क पर उतरना पड़ा है।
यह प्रदर्शन सिर्फ अपने लिए नहीं,
धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि सोसायटी की गली से राम मंदिर तक मुख्य मार्ग तत्काल बनाया जाए। यह न केवल स्थानीय रहवासियों की ज़रूरत है, बल्कि उन सैकड़ो जो मंदिर में दर्शन को आने जाने वाले श्रद्धालुओं ओर राहगिरो के लिए भी एक बुनियादी सुविधा है। यह मार्ग बामनिया से अमरगढ़ से बड़े मार्ग पर थांदला झाबुआ को भी जाता है। जहां दिन भर में सैकड़ो गाड़ियों के साथ लोगों का दो पहिया वाहन से आना-जाना लगा रहता है।
वार्डवासियों का कहना है कि हर चुनाव में नेताओं ने सड़क बनाने का वादा किया, पर हर बार वादे अधूरे ही रह गए। अब वक़्त आ गया है कि सरकार बात नहीं, काम करके दिखाए। अब आश्वासन नहीं, निर्माण करके दिखाएं। यह हमारी पहली ओर आख़री मांग सभी वार्डवासियों की है।
सत्तू ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया कि धरने की सूचना एसडीएम कार्यालय को पहले ही दे दी गई थी। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा लेकिन इसके पीछे छिपा आक्रोश प्रशासन और शासन को झकझोरने के लिए काफी है।अब देखना यह होगा कि सरकार नींद से कब जागेगी।