बामनिया
बामनिया में हुई रेल दुर्घटना का वीडियो आया सामने…!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
दिल्ली मुंबई रेल लाइन के बामनिया रेलवे स्टेशन पर करीब तीन से चार बजे के बीच। एक युवक दाहोद तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मृत्यु हुई।
मृतक युवक मोई चारनी का अजय गामड़ नामक युवक बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल सामने आया है। जिसमें युवक खुद रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आता हुआ नजर आ रहा है।