बामनिया में निकली ऐतिहासिक कावड़ यात्रा,,,माही नदी से शिव मंदिर तक भक्ति का सफर…!

जयकारे से गूंज उठी बामनिया नगरी…!
#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
4 अगस्त 2025 को बामनिया में एक ऐतिहासिक कावड़ यात्रा निकाली। जिस प्रकार श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी कावड़ तैयार करी थी। उसको देखते हुए यह निश्चित कहा जा सकता है। बड़ी श्रद्धा के साथ आयोजित कावड़ यात्रा का इंतजार किया होगा। बामनिया नगर सहित चितौड़ी, काजलिया,के ग्रामीणों ने इस कावड़ यात्रा को बड़ी उत्साह के साथ सभी पुरुषों ने भगवा टी-शर्ट एवं महिलाओं ने केसरिया साड़ी पहनकर एक त्यौहार के रूप में मनाया। सभी कावड़ यात्री का जत्था सुबह सवेरे मेमू से माही नदी भेरूगढ़ पहुंचे। जहां आस्था श्रद्धा के साथ कावड़ भर कर पास के शिव मंदिर में जलाभिषेक कर कावड़ यात्रा की शुभारंभ हुआ। डीजे के साथ जय कारें लगाते हुए।विभिन्न मार्गो से बामनिया राम मंदिर शिव जी को विधिवत जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन हुआ।यात्रा के दौरान कई जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। जिससे नगर का दृश्य बिल्कुल भक्तिमय हो गया।
कावड़ यात्रा पिछले कई वर्षों से निकल रही है। परंतु इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। कावड़ियों का स्वागत सत्कार भेरूगढ़ से ही शुरू हो चुका था। कावड़ियों को कई जगह केले,छाछ, केसर दूध,केले की चिप्स,आलू की चिप्स, कोल्ड ड्रिंक, साबूदाने की खीर, जैसे स्वादिष्ट महाप्रसादी प्रसादी प्राप्त हुई।
सेवा सहयोग।
इस आयोजन को सफल बनाने में कई सामाजिक व व्यवसायिक संगठन ने योगदान दिया। अपना बामनिया, शर्मा कंस्ट्रक्शन, सांवरिया ग्रुप, हरिओम ट्रेडर्स द्वारा भगवा टी-शर्ट श्रद्धालुओं वितरित किए गए जो आयोजन की पहचान बन गए।
युवा शक्ति का योगदान।
जिस तरह हर धार्मिक बड़े से बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए युवा पीढ़ी का अहम भूमिका रहती है। इसी कड़ी में बामनिया के युवा टीम जो बामनिया के हर धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में अपनी जी जान लगा दे
ते हैं। इसी कड़ी में प्रताप सिसोदिया,जीवन सिंह पंवार,सोहन डामर,लोकेंद्र गहलोत,घनश्याम गुजर, संजय मखोड़ , अजय जैन, राजा भटेवरा, संजय भटेवरा,गुड्डू भैया,धिरु बना,कुनाल गेहलोत, कुलदीप राठौर, ,सार्थक पटेल,सचिन बसोड,अंकित बसोड,बलवंत नायक, संदीप कहार एवं युवा महादेव मित्र मंडल,आदि लोगों का विशेष संयोग रहा।
साथ ही,ग्राम पंचायत बामनिया ने भी पुरे आयोजन में समर्थन एवं सहयोग और व्यवस्था संभालने में सराहनीय भूमिका निभाई।