Uncategorized

बालाजी धाम गढावदिया पर प्रति मंगलवार खुलते हैं लोगों के किस्मत के ताले।

oplus_131104

खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया 

रतलाम जिले के रावटी क्षेत्र में स्थित गढावदिया बालाजी मंदिर पर प्रति मंगलवार को भव्य दिव्य दरबार का आयोजन होता है जहां हजारों भक्तों के किस्मत के ताले खुलते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती है।

जानकारी अनुसार बालाजी मंदिर पर प्रति मंगलवार को दिव्य दरबार का आयोजन होता है जहां पंडित श्री श्रीधर बैरागी के द्वारा पर्चे निकाल कर लोगों के दुखों को दूर करने और कई समस्याओं का निराकरण बालाजी कृपा से दूर करते हैं। बालाजी धाम को पिछले एक-दो वर्ष पूर्व कोई नहीं जानता था यहां की प्रसिद्ध धीरे-धीरे बड़ी इसकी मुख्य वजह यह थी कि बालाजी धाम पर बरसात के समय बरसात न होने पर पंडित जी द्वारा हवन पूजन किया जाता था और उसी दिन बरसात हो जाती थी मगर यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है की बरसात में पानी गिरना यह एक योग संयोग है मगर ग्रामीणों ने बताया कि जब पंडित जी के द्वारा गर्मी के दिनों में भी यदि यज्ञ हवन पूजन किया जाता है तो बरसात अवश्य होती है बालाजी की मूर्ति पर गर्मी के दिनों में पसीना निकलता है जिस प्रकार गर्मी के दिनों में आम इंसानों को पसीना निकलता है इसी प्रकार बालाजी धाम पर बालाजी को पसीना निकलता है यह कोई चमत्कार से कम नहीं है।

और ग्रामीणों के बताएं अनुसार बालाजी धाम पर हवन पूजन करवाने से और बालाजी की कृपा से कई जटिल बीमारियां भी ठीक हो जाती है। 

बालाजी धाम के पंडित श्री श्रीधर बैरागी के बारे में उनके पिता जी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पंडित श्री श्रीधर बैरागी का जन्म भोपाल उनके नाना जी के यहां हुआ पंडित श्रीधर बैरागी की उम्र मात्र 26 वर्ष है। धाम में पिछले कुछ वर्षों से बालाजी की सेवा पूजा करते हैं और पंडित श्रीधर बैरागी द्वारा बालाजी की असीम कृपा से दिव्य दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!