बाजार में खुले पैसों के अभाव में व्यापारी और ग्राहक दोनों परेशान..!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
बाजार से गायब हुए 10 के सिक्के पांच के सिक्के एवं 10 के नोट हर कोई ग्राहक हो या व्यापारी परेशान हो रहे ,व्यापारी की दुकान पर जब ग्राहक सामान लेने जाता है तो वह बड़े ही नोट देते हैं ऐसे में व्यापारी खुले देने में असमर्थ हो जाते हैं ऐसे में ग्राहक एवं व्यापारी से कहा सुनी हो जाती है आखिर खुले पैसे कहां पर जा रहे हैं यह एक चर्चा का विषय है व्यापारियों ने बताया कि हम इधर-उधर से खुले की व्यवस्था कर अपनी दुकान पर लाते हैं और ग्राहकों को देते हैं लेकिन वापस ग्राहक उन खुले पैसों को नहीं लेकर आते हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कई व्यापारी खुले दस एवं पांच के सिक्के बटाव देकर लाते हैं वह कहते हैं कि अपनी दुकानदारी चलाने के लिए ऐसा करना पड़ता है , व्यापारी कहाते है कि अगर बाजार में खुले पैसे नहीं होंगे तो व्यापार और व्यवसाय पर गहरा असर पड़ता है ओर इन छुट्टे पैसों के अभाव में कई अफवाह भी चलती है।




