बैंड बाजों के साथ निकाली गई कलश यात्रा।

खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
बालाजी धाम गढ़ावदिया में तीन दिवसीय हनुमान कथा व दिव्य दरबार के आयोजन कि शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। जिसमें रामदेव मंदिर से प्रातः 10 बजे से कलश यात्रा कथा पांडाल तक पहुंची। कलश यात्रा का जगह – जगह ग्रामीणों दुवारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कलश यात्रा मे उपस्थित भक्तगण जमकर झूमें। वही गड़ावदिया कि अखाडा पार्टी दुवारा भी आकर्षित प्रस्तुतिया दी गई। जिसमें सभी भक्तों को पोथी उठाने का लाभ मिला कलश यात्रा के बाद गुरुजी का सम्मान किया गया उसके पश्चात कथा प्रारंभ की गई कथा समापन के बाद। दिव्य दरबार लगाया गया।
*धर्म लाभ लेने की अपील*
समिति के सदस्यों ने धार्मिक बंधुओं से अपील की है कि आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेवे और आयोजन को सफल बनाए। कार्यक्रम निर्धारित समय से प्रारंभ हो कर नियत समय पर पूर्ण हो ऐसे प्रयास रहेगें।