बैंड-बाजों के साथ निकली शोभायात्रा, धूमधाम से मना आई माताजी का जन्मोत्सव…!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
भादवा माह की दुज बड़ी बीज पर क्षैत्रिय सीरवी समाज की आराध्य देवी आई माता जी 610वां जन्म उत्सव गांव में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे गांव में धार्मिक उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।
समारोह की तैयारियां एक दिन पूर्व से ही प्रारंभ हो गई थीं। स्थानीय आई माताजी मंदिर को आकर्षक लाइटों और फूलों से सजाया गया। दोपहर 12 बजे माता जी को गादी चढ़ाने की परंपरा निभाई गई। इसके बाद समाज के वरिष्ठजनों ने माता जी की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी और प्रसादी का वितरण किया।
गांव के सीरवी समाज के युवा-युवतियां विशेष ड्रेस कोड में नजर आए, जिसने पूरे आयोजन को और भी भव्य बना दिया। दोपहर 3 बजे के बाद मंदिर परिसर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें बग्गी पर विराजमान आई माताजी की तस्वीर की पूजा-अर्चना की गई।
शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। माताजी के भजनों पर युवा-युवतियां थिरकते दिखाई दिए। बैंड-बाजों की गूंज और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
गांव के विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और धार्मिक उल्लास के बीच यह आयोजन देर शाम तक चलता रहा।