Uncategorized
बड़े हर्षोल्लास के साथ गढ़ावदिया में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।

कैलाश डोडियार की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत गढ़ावदिया में विश्व आदिवासी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम पश्चात रैली निकाली गई जिसमें जगह जगह हुवा स्वागत। वहीं बालाजी धाम गडावदिया के परम उपासक पंडित श्री श्रीधर बैरागी द्वारा रैली का बहुत जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें सरपंच धुलजी गरवाल, पूर्व सरपंच भंवरलाल डोडियार, गौरीशंकर गरवाल, हरेंद्र भगोरा भरत डोडियार, पटवारी अंशुल भगोरा,कैलाश डोडियार, रमेशचंद्र गरवाल, सुनील डोडियार, सुरेश मेडा, ईश्वर गरवाल,विशाल डोडियार रामा गरवाल, रामनारायण गरवाल, पूर्व उप सरपंच आदि गांव के समस्त युवा कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे।